8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :धरना देकर सरिया को जिला बनाने की मांग

Giridih News :सरिया को अलग जिला बनाने की लंबे समय से हो रही है. इस मांग को लेकर एक बार फिर आंदोलन तेज हो गया है. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष तथा सरिया को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में गुरुवार को सरिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक धरना-प्रदर्शन किया गया.

धरना से पहले सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे फाटक स्थित झामुमो कार्यालय में जमा हुए और रैली की शक्ल में पूरे सरिया बाजार होते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे. यहां लोग धरना पर बैठ गए. इस दौरान सरिया को जिला बनाने, हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन की उपेक्षा करना बंद करने का नारा लगाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो में प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल व संचालन मौलाना मुख्तार ने किया.

सभी अर्हता पूरी करने पर सरकार नहीं दे रही ध्यान

धरना के दौरान प्रदर्शन कारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरिया क्षेत्र अंग्रेजों के जमाने से ही महत्वपूर्ण रहा है. यह जिला बनने की सभी अर्हता पूरी करता है. फिर भी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरिया को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं, लेकिन सरकार चुप्पी लगाये हुए हैं. नेतृत्वकर्ता त्रिभुवन मंडल ने अपने कहा कि सरिया अनुमंडल क्षेत्र में पर्याप्त जनसंख्या, भौगोलिक विस्तार, आर्थिक क्षमता और विकास की संभावनाएं मौजूद हैं. यहां रेलवे स्टेशन, सड़क संपर्क और प्राकृतिक संसाधन हैं जो एक स्वतंत्र जिले के लिए पर्याप्त आधार हैं.

गरमुंडो गांव से जिला मुख्यालय की दूरी 100 किमी है

उन्होंने कहा सरिया से गिरिडीह जिला मुख्यालय की दूरी 72 किमी है. जबकि, इसी प्रखंड के गरमुंडो गांव से गिरिडीह की दूरी 100 किमी है. सरिया को जिला बनाये जाने से क्षेत्र का समग्र विकास होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी. सरकार की उपेक्षा से यहां के लोग विकास से वंचित हैं. धरना के बाद एसडीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें सरिया को जल्द जिला बनाने की मांग की गयी है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. मौके पर शिवशंकर मंडल, रफीक अंसारी, मौलाना मुख्तार, राजू मंडल, गिरधारी पासवान, दीपक मंडल, अशोक मंडल, राजेश मंडल, सेवा दास, विजय मंडल, काशी महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel