बिनोद कुमार श्री सिंह ने कहा कि गांव के लोग एकता व भाईचारगी के साथ रहें. शांति से ही समृद्धि का मार्ग खुलता है. डीएसपी नीरज कुमार सिंह व इंस्पेक्टर मो कमाल खान ने भी ग्रामीणों से मिल जुलकर रहने, एक दूसरे का पूरक बनकर एक परिवार के रूप में रहने की अपील की. शांति मार्च में बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो हुसैन, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, एसआई रौशन कुमार, एएसआई सुनील टोपनो, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, भाजपा के ताराटांड़ मंडल अध्यक्ष चिंतामणि सिंह, समाजसेवी मो इरशाद, मो नशीम, दारा सिंह, अलीम अंसारी, मो मुश्ताक, लक्ष्मी पंडित, मो आजाद, मो मुस्तकीम समेत दोनों पक्ष के काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
शोभा यात्रा के दौरान हुआ था विवाद
बता दें कि पिछले मंगलवार की शाम कार्तिक उद्यापन को लेकर शोभा यात्रा निकालने के दौरान रास्ते में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी थी. इसमें दो दर्जन लोग घायल हो गये. मामले को लेकर गांव में तीन दिनों तक निषेधाज्ञा लागू थी. झड़प के तीन दिनों के बाद ताराटांड़ थाना परिसर में दोनों पक्षों के साथ एसडीओ श्रीकांत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत पुलिस प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक हुई. इसमें दोनों पक्षों में समझौता कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

