विजय ट्रेन से घर लौट रहा था. इसी दौरान खंडवा स्टेशन के पास अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आरपीएफ ने उसे इलाज के लिए दादाजी धुनिवाले अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. विजय पिछले पांच वर्षों से मुंबई में मजदूरी का काम करता था. वह शादीशुदा था. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया संजय कुमार यादव शव को गांव लाने में प्रयास में जुट गये हैं. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
निमियाघाट थानांतर्गत ईसरी बाजार स्थित नदी के समीप बने पुल की झाड़ियों में शनिवार को एक शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना परिसर ले गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. मृतक ने लाल रंग की शर्ट और नीले रंग की पैंट पहन रखी थी. उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान का प्रयास हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

