Giridih News : गिरिडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के प्रयास से बदडीहा में विवाह भवन निर्माण योजना की स्वीकृति मिल गयी है. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से 44.71 लाख की लागत से मध्य विद्यालय बदडीहा के नजदीक विवाह भवन का निर्माण होगा. बता दें कि प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने पिछले दिनों गिरिडीह डीसी को एक ज्ञापन सौंप कर अकदोनी कला पंचायत के बदडीहा मध्य विद्यालय के सामने विवाह भवन का निर्माण कराने की मांग की थी. इसी आलोक में डीसी के निर्देश पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने विवाह भवन निर्माण को लेकर निविदा निकाली है. जिला अनाबद्ध निधि से विवाह भवन का निर्माण होगा. कार्यपूर्ण करने की अवधि छह माह निर्धारित है. प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि विवाह भवन निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. खासकर गरीब-गुरूबों को काफी मदद मिलेली. उन्होंने कहा कि गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहती हैं. इधर आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय साव ने कहा कि काफी दिनों से बदडीहा में विवाह भवन निर्माण की मांग हो रही थी.अब इसका मार्ग प्रशस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है