22 हाथियों का झुंड तिसरी प्रखंड की मनसाडीह पंचायत में गुरुवार से घूम रहा है. इसकी सूचना मिलने पर रेंजर अनिल कुमार के आदेश पर वन विभाग की एक टीम प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों के झुंड को कुछ दूर जंगल की ओर खदेड़ दिया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही झंड गांवों में आतंक मचाना शुरू कर दिया. हाथियों ने पहले ने नेहालपुर निवासी तिरकू राणा के मिट्टी के घर के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया और गांव के ही एक व्यक्ति के दो मवेशियों को कुचलकर मार डाला.
वन विभाग की टीम ने नेहालपुर गांव जाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया, तो झुंड टिकुलिया गांव आ धमका. शुक्रवार की रात हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया. स्थिति यह है कि हाथियों के डर से लोग घर छोड़कर सागबारी स्कूल के पास सड़क किनारे खाना बना कर रह रहे हैं.झुंड में शामिल हैं बच्चे
झुंड में बच्चे भी हैं. हाथी अपने बच्चे को साथ में सुरक्षित लेकर चल रहे हैं. आशंका जतायी जा रही है कि बच्चों को सुरक्षित रखने को लेकर अधिक उग्र हैं. हाथियों से परेशान लोग शनिवार को तिसरी स्थित वन विभाग के कार्यालय पहुंचे. रेंजर ने ग्रामीणों व वन कर्मियों से हाथियों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए बिहार से एक टीम बुलायी गयी है. टीम के साथ मिलकर विभागीय हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ देगी. टीम में वन उप परिसर पदाधिकारी गौतम कुमार, शशि कुमार, रणजीत प्रभाकर शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

