रैली स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल हुई. ग्रामीणों को रक्त जांच करवाने की अपील की गयी. शिविर शुक्रवार की रात आठ बजे महेशलुंडी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक व दो, पहाड़ीडीह, बढ़ाई टोल, पपरवाटांड़ में शुरू होगा. साथ ही फाइलेरिया की गंभीरता और बचाव की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी.
सावधानी, स्वच्छता और सतर्कता से ही रोग से बचाव संभव : मुखिया
मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि फाइलेरिया गंभीर बीमारी है. सावधानी, स्वच्छता और सतर्कता ही इसका बचाव है. उन्होंने ग्रामीणों से जांच करवाने की अपील की, ताकि रोग का पता चल सके. मुखिया ने कहा कि महेशलुंडी पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाना है. रैली में सुबोध सिंह, शंकर कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत वर्मा, रंजीत कुमार, राजेंद्र वर्मा, सुजल कुमार, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

