राजीव ने बताया कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, उसने राजीव का नाम लेते हुए अपना परिचित बताया और कहा कि मैं आपके एकाउंट में 28 हजार पांच सौ रुपये भेज रहा हूं. उस पैसे को एक नंबर पर भेजना है. इसके बाद कुछ पैसों का लोभ देते हुए पहले फोन पे पर एक रुपया भेजा और फिर 28500 क्रेडिट होने का मैसेज भेजा गया. इसके बाद दुबारा फोन कर पैसे का मैसेज मिलने की बात बतायी. और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा, राजीव ने बताया कि जब मैंने अपना अकाउंट चेक किया तो सिर्फ एक रुपये ही आया था. मैने कड़े तेवर में उक्त युवक को डांट फटकार लगायी और पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसने फोन काट दिया.
साइबर पुलिस ने एक को भेजा जेल
गिरिडीह साइबर थाना की पुलिस ने साइबर क्राइम मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी गांडेय थाना क्षेत्र के काराडीह निवासी 30 वर्षीय मो कलीम अंसारी है. बताया गया कि इसके खिलाफ 16 अक्टूबर को साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी. सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

