धक्का मारने के बाद चारपहिया के आगे का दाहिना टायर ब्लास्ट कर गया. चालक वाहन को किसी तरह नियंत्रित कर सड़क किनारे खड़ा कर भागने में सफल रहा. धक्का लगने से टोटो का चालक भरकट्टा ओपी क्षेत्र निवासी सुरेश रवानी (40), बलगो निवासी सरस्वती देवी व उसके दो पुत्र शिवम कुमार (7) व सत्यम कुमार (18 माह), तेलोडीह गिरिडीह की शबनम खातून व संबीदा खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
जिप सदस्य सूरज सुमन ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती
जिप सदस्य सूरज सुमन ने अपने वाहन से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया. बताया जाता है कि कोडरमा से कुछ लोग चारपहिया वाहन को किराये पर गिरिडीह लेकर काम से आ रहे थे, जबकि टोटो गिरिडीह की ओर से भरकट्टा जा रहा था. इसी बीच उक्त स्थल पर दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. ओपी प्रभारी ने कहा कि टोटो चालक, दो बच्चे व तीन महिलाएं घायल हुये हैं. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

