पीड़ितों ने नगर थाना पहुंचकर आवेदन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना में घायल पंकज कुमार सिंह और अभय सिंह बोकारो जिला के जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव में दादा के श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे. श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद सभी लोग ऑटो से शहर के बस स्टैंड पहुंचे थे, ताकि वापस बोकारो लौट सकें. इसी दौरान बस स्टैंड पर कुछ युवक ऑटो चालक से रंगदारी मांगने लगे. ऑटो चालक के विरोध करने पर उन युवकों में झड़प शुरू हो गयी. पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने और परिवार के सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो बदमाश अचानक उन पर टूट पड़े और मारपीट करने लगे.
रंगदारी मांगने और सोने की चेन-नगदी छीनने का आरोप
इस दौरान महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गयी. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने पंकज कुमार सिंह के गले से सोने का चेन, उनकी जेब से 20 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन छीन लिया. घटना के बाद बस स्टैंड में हंगामा की स्थिति पैदा हो गयी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
प्राथमिकी दर्ज कर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ितों ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

