22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को ले निगम क्षेत्र में लगेगा शिविर

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत गिरिडीह शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाया जायेगा. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या एक से लेकर 36 तक में तीन से लेकर 10 अगस्त तक शिविर लगेगा. शिविर के आयोजन को लेकर गिरिडीह के सीओ ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को पत्र प्रेषित किया है.

36 वार्डों के लाभुकों के लिए तीन से 10 अगस्त तक होगा शिविर का आयोजन

आवेदन कराने में लाभुकों की मदद करेंगे झामुमो कार्यकर्ता

गिरिडीह.

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत गिरिडीह शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाया जायेगा. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या एक से लेकर 36 तक में तीन से लेकर 10 अगस्त तक शिविर लगेगा. शिविर के आयोजन को लेकर गिरिडीह के सीओ ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को पत्र प्रेषित किया है. वार्ड संख्या के साथ शिविर आयोजन स्थल की सूची तैयार कर ली गयी है. पत्र में कहा गया है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत गिरिडीह नगर नगम शहरी क्षेत्र के योग्य महिला लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन प्रविष्टि करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है. जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर एक व तीन के लिए सामुदायिक भवन दुर्गा स्थान पचंबा, वार्ड नंबर दो, चार व छह के लिए बाजार समिति प्रागंण, वार्ड पांच व सात के लिए आंगनबाड़ी केंद्र मोहनपुर, वार्ड आठ एवं 19 के लिए मवेशी अस्पताल भंडारीडीह, वार्ड नंबर नौ, 10, 17 व 18 के लिए विवाह भवन झंडा मैदान, वार्ड 11, 12 व 13 के लिए सामुदायिक भवन ब्लॉक कैंपस, वार्ड 14, 15 व 16 के लिए गठबंधन मैरेज हॉल बरमसिया, वार्ड 20, 21 व 22 के लिए वार्ड विकास केंद्र धोबिया अहरी चैताडीह, वार्ड 23, 24, 25 व 26 के लिए नगर भवन, वार्ड 27, 29 व 30 के लिए सामुदायिक भवन आइएमएस पार्क, वार्ड 28 व 31 के लिए बाभनटोली जलमीनार परिसर, वार्ड 32, 33 एवं 34 के लिए करबला मैदान शेड बरवाडीह और वार्ड 35 एवं 36 के लिए वनांचल कॉलेज गिरिडीह में शिविर लगेगा.

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का बढ़-चढ़कर लें लाभ : सुदिव्य

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने सभी माता व बहनों से शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेकर योजना से लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ लाभुकों को दिलाने के लिए आवेदन कराने में तत्परता से प्रयास करें. वह स्वयं विभिन्न वार्डों व पंचायतों में शिविरों का भ्रमण करेंगे. सभी शिविरों की मॉनीटरिंग की जायेगी. योजना का लाभ लेने में लाभुकों की मदद की जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कहीं से इस योजना में बिचौलिया की भूमिका की शिकायत मिलती है तो बिचौलिया को चिह्नित कर दंडित कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें