जीटी रोड सिक्सलेन पर संतुरपी के पास घटी घटना
बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड सिक्स लेन संतुरपी के समीप बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं से भरी इंडिया किंग नामक बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस 60 श्रद्धालुओं को लेकर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल से लेकर वृंदावन जा रही थी. इसी दौरान अटका को ओर से विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक को बचाने में बस असंतुलित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गयी और बस का आधा हिस्सा सड़क पर आ गया. बस डिवाइडर पर कुछ दूर रगड़ाते हुए चली गयी. राहत की बात यह रही कि बस पलटी नहीं और तीर्थयात्री बाल-बाल बच गये.घटना के बाद अफरातफरी का माहौल
इधर, घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों की भीड़ जुट गयी. भाजपा नेता धनंजय सिंह ने बस में सवार सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जाता है कि हादसा सुबह में होने के कारण कई तीर्थ यात्री नींद में थे. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और डिवाइडर से बस को हटवाया, ताकि सड़क पर आवागमन बाधित ना हो.दो महीने 10 दुर्घटनाएं, 10 की गयी जान
बता दें कि बगोदर जीटी रोड सिक्सलेन में पिछले दो महीने में 10 दुर्घटना हो चुकी है. इन घटनाओं में दस लोगों की जान भी चुकी है. वहीं, 12 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं. दुर्घटना के बावजूद बाइक, चार पहिया वाहन और बड़े वाहनों की रफ्तार में कमी नहीं देखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है