सरिया प्रखंड क्षेत्र के लगभग 80 प्रतिशत किसान मॉनसून पर आधारित हैं. यहां की प्रमुख फसल धान है. खरीफ फसलों में मकई, मड़ुवा, मूंग आदि भी कुछ किसान उपजाते हैं. इस वर्ष अच्छी वर्षा के कारण किसान समय पर धनरोपनी कर रहे हैं. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गोविंद महतो के अनुसार सरिया प्रखंड क्षेत्र में 92 प्रतिशत धनरोपनी हो चुकी है. शेष जगहों पर किसान इस कार्य में लगे हुए हैं. एक ओर जहां किसान धान के बिचड़े उखाड़कर खेतों तक पहुंचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महिलाएं गीत गाकर धनरोपनी में लगीं हुईं हैं. ऐसा लगता है कि गीत गाकर महिलाएं भगवान इंद्र को प्रसन्न कर रही हैं. बता दें कि इस वर्ष मॉनसून के साथ ही किसान धान के बीज खेतों में बोना शुरू कर दिया था. पर्याप्त वर्षा होने के साथ ही धान रोपने का काम भी समय पर शुरू हो गया. किसान बोधी मंडल ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण मड़ुवा-मकई की फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन धान की खेती से अच्छे उपज होने के आसार हैं. वहीं, कमलेश यादव ने बताया कि समय पर हुई खेती से किसान खुश हैं. अच्छी फसल के लिए धूप की भी आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

