18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ : दाल में गिरी छिपकली, मध्‍याह्न भोजन खाने से 96 बच्चे बीमार

जमुआ : प्रखंड मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूरी पर स्थित चिलगा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनाधिक बच्चे बीमार हो गये और उलटी करने लगे. बच्चों के बीमार होने की सूचना पाकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी और सभी अपने बच्चे को देखने भागे भागे स्कूल पहुंचे.सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मो. […]

जमुआ : प्रखंड मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूरी पर स्थित चिलगा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनाधिक बच्चे बीमार हो गये और उलटी करने लगे. बच्चों के बीमार होने की सूचना पाकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी और सभी अपने बच्चे को देखने भागे भागे स्कूल पहुंचे.सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मो. हनीफ अंसारी, पंसस गजाधर सिंह विद्यालय पहुंचे और समुचित इलाज कराने को ले ग्रामीणों के प्रयास से बीमार बच्चों को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. बताया गया कि सोमवार को विद्यालय में 189 बच्चे पढने के लिये पहुंचे थे.

सुबह लगभग 11.45 में बच्चों को भेजन दिया गया. सभी एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इसी क्रम में पहली कक्षा के मनीष कुमार ठाकुर ने भात के उपर दाल पर छिपकली का अगला भाग देखा. छिपकली का एक हिस्सा देखते ही मनीष ने उल्टी शुरू कर दी. यहां के बाद एक के बाद एक लगभग चार दर्जन बच्चों ने उल्टी करना शुरू कर दिया. इस बीच मामले की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी गयी. सूचना पर प्रधानाध्यापक के साथ-साथ अन्य शिक्षक पहुंचे और बच्चों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. विद्यालय से कुल 96 बच्चों को तीन वाहनों पर बैठाकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने पर यहां भी बच्चों ने उल्टी शुरू कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी निर्देशानुसार गैस पर खाना बनाना है.परन्तु पैसे के लालच में संयोजिका तथा ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा कोयला पर खाना बनाया जाता है. किचन का दीवार इतना अधिक काला एंव गंदा हो गया है कि पता ही नहीं चलता है कि कहां छिपकिली है और कहां कीङा. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि संयोजिका कभी भी विद्यालय नहीं आती है और सबकुछ रसोईये के भरोसे ही होता है. क्या कहते है विद्यालय सचिव-उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगा के सचिव महाबीर पासवान ने कहा कि उन्होंने उपस्थित बच्चों की संख्या के अनुरुप संयोजिका को रोस्टर अनुसार चावल निकालकर दे दिया. रसोइया ने भी चावल को धोकर चूल्हा पर चढ़ाकर खाना बना शुरू किया. अब कहां से चूक हुई है और दाल में छिपकली कैसे पड़ी इसकी जानकारी नहीं है.

क्या कहते हैं ग्राशिस अध्यक्ष

ग्राशिस अध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा कि उन्होंने चावल निकालकर संयोजिका को दे दिया और कुछ जरूरी काम रहने के कारण घर निकला.इसी बीच सचिव का फोन आया और फिर हम सभी स्कूल आकर बच्चों को ले अस्पताल पहुंचे.

चार रसोईयों ने बनाया था भोजन

सोमवार को विद्यालय में उपस्थित 189 बच्चों के लिये दाल, भात, आलू-सोयाबीन बङी व चना की सब्जी बनायी गयी थी. भोजन को चार रसोईया शकुंतला देवी, उर्मिला देवी, केसिया देवी एंव अनीता देवी ने मिलकर बनाया था.

डीएसई पहुंचे, ली मामले की जानकारी

उमवि चिलगा के बच्चों के बीमार होने की सूचना पर डीएसई महमूद आलम व बीईईओ गौतम प्रसाद सिंह अस्पताल पहुंचे और बिमार बच्चों का हाल जाना. इस दौरान चिकित्सक से बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. वहीं विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष के साथ-साथ रसोइया से भी पूरी जानकारी ली गयी.

96 बच्चों का किया गया इलाज : डा. राय

चिकित्सा प्रभारी डा. बालमुकुंद राय ने कहा कि उमवि चिलगा 96 बच्चों का इलाज वे स्वयं व डा. राजेश कुमार दुबे, बिष्णु सिंह ने की. जांच में पता चला कि छिपकली युक्त भोजन खाने से बच्चे बीमार हुए हैं. कहा कि 96 में तीन बच्चों की स्थिति गंभीर थी. जबकि अन्य बच्चे सदमे में आकर उल्टी करने लगे थे. सभी का इलाज कर बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि ज्यादा बीमार विकास कुमार व रेणु कुमारी की स्थिति भी कुछ घंटो के इलाज के बाद सामान्य हो गयी.

मामले की जांच करे विभाग : हाजरा

जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि जब चार रसोईया व एक संयोजिका की मौजूदगी में मध्याह्न भोजन बनाने का कार्य हो है तो चूक कैसे हुई और भोजन में छिपकली कैसे गिरी. विभाग मामले की जांच करनी चाहिए. कहा कि भविष्य में ऐसी अनियमितता बरती गयी तो वे कार्रवाई के लिये सरकार को लिखेंगे. डीसी ने की कार्रवाई भोजन में लापरवाही के कारण बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने वहां के रसोइया व भोजन उपल्ब्ध करानेवाली सरस्वती वाहिनी को अविलंब हटाने का आदेश दिया है. साथ ही उपायुक्त श्री सिंह ने चेतावनी दी है कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि यदि किसी भी स्कूल में ऐसी लापरवाही हुई तो दोषी लोगों के खिलाफ न सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी.

बीमार बच्चों की सूची

गणेश विश्वक्रमा, राहुल कुमार शर्मा, करीना कुमारी, सोनम कुमारी, ममता कुमारी, रूपा कुमारी, किरण कुमारी, काजल कुमारी, सिमरन कुमारी, प्रिंस कुमार, दीर्धन कुमार यादव, राहुल कुमार, फुल्टून्स कुमार, रूपेश कुमार, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, रीता कुमारी, रानी कुमारी, अनाक्षी कुमारी, सोनू कुमार, बिट्टू कुमार , संतु कुमार, तुला कुमारी, अंजनी कुमारी, प्रिंस कुमार, मुश्कान कुमारी, रचना शर्मा, पूजा कुमारी, अनूप कुमार, रोहित कुमार, गोविंद यादव, हर्षित गुप्ता, अमर कुमार , हिमांशु गुप्ता, रति कुमारी, कार्तिक कुमार, विकास कुमार, प्रीति कुमारी, बबली कुमारी, बादल कुमार, नितीस कुमार, सागर कुमार, रेनू कुमारी, सुजीत कुमार, गौतम कुमार, आरती कुमारी, सोनी कुमारी, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, रूपा कुमारी, रेखा कुमारी खुशबु कुमारी, पूजा कुमारी, अस्टमा कुमारी, रिशु कुमारी, रणबीजय सिंह, काजल कुमारी, किरण कुमारी, रुपा कुमारी, आरती कुमारी, रीना कुमारी, शिवरन कुमारी, शिवानी कुमारी, सुलेखा कुमारी, मथनी कुमारी, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, ममता कुमारी, संतु कुमार, गणेश बिश्वकर्मा, रोबिन यादव, रोहित कुमार, फुटुस कुमार, सुजीत कुमार, दिलचन्द कुमार , राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, किरण कुमारी, दीपक कुमार, योगेन्द्र पासवान, सोनू कुमार, रतन कुमार, आनंद कुमार, रूपेश पासवान, अभिमन्यु, शिवम् कुमार, नितीश कुमार, प्राची कुमारी, प्रीति कुमारी, आदित्य कुमार, मोहित कुमार, सोनू कुमार, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार.

कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर झाविमो केन्द्रीय सचिव प्रणव कुमार वर्मा ने कहा की इसकी उच्च स्तरीय टीम से जांच कर दोषी पर क़ानूनी कारवाई किया जाना चाहिए. भाकपा माले नेता अशोक पासवान ने भी जाँच करने की मांग की है. कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटना हो रही है. प्रमुख सुलोचना देवी ने भी दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीण ने लिया त्वरित एक्शन

बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण विनोद ठाकुर, महादेव सिंह, बबूलू सिंह, अनिता साहु, तापेश्वर तुरी, पसंस गजाधर सिंह, पंकज गुप्ता आदि पहुंचे और बच्चों को तीन वाहनों पर बैठाकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें