सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कैंप का समापन
सदर अस्पताल कैंपस में दो दिवसीय फूड लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन कैंप का समापन गुरुवार को हो गया. कैंप में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें योग्य 65 को लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन निर्गत किया गया. खाद्य कारोबारियों को सर्टिफिकेट वितरित करते हुए खाद्य सुरक्षा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पदमेश्वर मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा के मानकों का पालन कर ही खाद्य कारोबार करने का सुझाव दिया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि जो खाद्य कारोबारी इस कैंप में नहीं आ सके, वह एफएसएसएआई के पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन दें और लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें. बिना खाद्य लाइसेंस के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

