23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :माहुरी वैश्य समिति के शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रह

सामुदायिक भवन तूलाडीह में रविवार को माहुरी वैश्य समिति ने राज्यस्तरीय रक्तदान सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इसमें 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढचढ़ कर भागीदारी निभायी. उद्घाटन केंद्रीय माहुरी वैश्य मंडल के उपाध्यक्ष प्रकाश राम सेठ, नवयुवक समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संजीत तर्वे, मर्सी हॉस्पिटल के संचालक साहिल सलूजा, महामंत्री उमाचरण पहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार समेत अन्य लोगों ने मां मथुरासिनी के चित्र पास दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. पीएल मिश्रा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल शाहाबादी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रइसउद्दीन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका अग्रवाल के लोगों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया. लोगों ने चिकित्सकों की सेवाओं की जमकर सराहना की.

ऐसे आयोजन से आमलोगों को मिलता है लाभ

संजीत तर्वे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आम लोगों को काफी लाभ मिलता है और लोग रक्तदान को लेकर जागरूक होते हैं. कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति करेगी. प्रकाश राम सेठ ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है. ऐसा आयोजन समाज में सेवा, सहयोग व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शिविर में 60 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. वहीं, 260 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर मनीष गुप्ता, अशोक वैशखियार, संजीत तर्वे, साहिल एकघरा, अतुल सेठ, पंकज वैशखियार, जितेंद्र सेठ, हिमांशु लोहनी, सुमित सेठ, अमर सेठ, विवेक वैशाखियार, अभय कंधवे, रक्तदान प्रभारी राकेश तर्वे, राकेश गुप्ता अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel