Advertisement
संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में सोमवार की रात संदेहास्पद स्थिति में सावित्री देवी (पति प्रदीप साव) की मौत हो गयी. मृतका का मायका हिरोडीह थाना क्षेत्र के मल्हो गांव में है. सावित्री के पिता सोमारी साव ने देवरी थाना में आवेदन देकर प्रदीप साव, ससुर ढालो साव, सास बिदवा देवी, महेंद्र […]
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में सोमवार की रात संदेहास्पद स्थिति में सावित्री देवी (पति प्रदीप साव) की मौत हो गयी. मृतका का मायका हिरोडीह थाना क्षेत्र के मल्हो गांव में है.
सावित्री के पिता सोमारी साव ने देवरी थाना में आवेदन देकर प्रदीप साव, ससुर ढालो साव, सास बिदवा देवी, महेंद्र साव,अगनू साव पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. श्री साव ने बताया कि सात वर्ष पूर्व अपनी बेटी का विवाह प्रदीप साव के साथ किया था.
आरोप लगाया कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद से ससुरालवालों उसे प्रताड़ित करने लगे. सोमवार को उसकी हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर देवरी थाना प्रभारी सुनित कुमार, एएसआइ रामानंद झा पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया.इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी सुनित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
बेंगाबाद में महिला मरी: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिमराढ़ाब गांव में मंगलवार की शाम को एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला सिमराढ़ाब निवासी डोमन दास की पत्नी कलावती देवी (32)है. ससुराल वालों का कहना है
कुंआ में डूबने से मौत हुई है. शव को लेकर मृतका के ससुराल वाले मंगलवार की रात लगभग आठ बजे सदर अस्पताल पहुंचे. मृतका के मायके (पांडेडीह) वाले भी अस्पताल पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement