पंचायती राज विभाग भारत सरकार द्वारा पूरे देश स्तर पर दो लाख 50 हजार से अधिक पंचायतों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले और शासन को सशक्त बनाने की दिशा में योगदान देने वाले पंचायतों का चयन किया गया. साथ ही इनका प्रतिनिधित्व करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को कार्य के प्रति और ऊर्जावान बनाने हेतु उन्हें सम्मानित करने का कार्य पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया.
उपायुक्त ने जारी किया पत्र
उपायुक्त द्वारा जारी पत्र पत्रांक संख्या 598/11 अगस्त 2025 के तहत बताया गया कि पूरे जिले में सर्वेक्षण के इस पैमाने पर मात्र दस पंचायत का चयन किया गया जो इसके मानकों पर खरा उतर पाए जिसमें अकेले सरिया प्रखंड से पांच पंचायत (कैलाटांड़, बंदखारो, चिचाकी, मंदरामो पश्चिमी व चिरुवाँ शामिल हैं. वहीं बगोदर से एक व गिरिडीह से चार पंचायत के नाम शामिल है. बताते चलें कि विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को बुधवार को जिले के उप विकास आयुक्त के द्वारा सरिया बीडीओ ललित नारायण तिवारी, कैलाटांड़ मुखिया मनोज गुप्ता, मंदरामो पश्चिमी इंदिरा देवी, बंदखारो हेमलाल महतो, चिरुवां से तरन्नुम खातून व चिचाकी से गीता देवी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. इनके इस सम्मान को लेकर प्रखंड कर्मियों के साथ साथ पंचायत के लोगों ने भी इस गौरव के लिए बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

