14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIRIDIH NEWS; दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 25 कंपनियों ने लिया हिस्सा

रोजगार मेला में कुल 25 प्रतिष्ठान-संस्थानों ने भाग लिया जिसमें से विभिन्न संस्थानों द्वारा कुल-107 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 20 नियोजकों द्वारा कुल 260 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया.

नगर भवन में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग, झारखंड, रांची के तत्वावधान में ‘दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025’ का आयोजन किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह मो इमरान फारूकी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया. रोजगार मेला में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया. रोजगार मेला में कुल 25 प्रतिष्ठान-संस्थानों ने भाग लिया जिसमें से विभिन्न संस्थानों द्वारा कुल-107 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 20 नियोजकों द्वारा कुल 260 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया. जिन्हें लिखित परीक्षा-साक्षात्तकार के पश्चात अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा. रोजगार सृजन मेले से सैकड़ों युवक-युवतियां अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel