चित्र परिचय: 18- फीता काटकर गौशाला मेला का उद्घाटन करते नप अध्यक्ष दिनेश यादव व अन्य, 19- मेला में शराबी पति को पत्नी द्वारा दंड देते हुए, 20- उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोग नप अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन- फ्लैगगिरिडीह. गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में शुक्रवार से श्री गोपाल गौशाला शुरू हो गया. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने फीता काटकर श्री गोपाल गौशाला का उद्घाटन किया. बतौर मुख्य अतिथि संतोष सरावगी मौजूद थे. मंत्री हरिमोहन केडिया ने पिछले वर्ष हुए श्री गोपाल गौशाला के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. इसके अलावा गौशाला प्रबंध कारिणी के सदस्यों से प्राप्त सदस्यता राशि का लेखा-जोखा भी उन्होंने प्रस्तुत किया. नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि गौशाला का मुख्य उद्देश्य गौ वंश की रक्षा व नस्ल सुधार करना है. यह सभी कार्य जनसहयोग से ही संभव है. मंत्री हरिमोहन केडिया ने कहा कि समाज के उत्साही लोगों को अपेक्षित सहयोग मिल रहा है, जिस कारण गौशाला का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि गौशाला में डीप बोरिंग कराकर पशुओं को जल संकट से बचाने, बड़कीटांड़ में नाला पर बांध निर्माण कर जमीन पर खेती व हरा चारा उत्पादन में सहयोग करने तथा भंडारीडीह स्थित जमीन पर दीवार बनाना गौशाला की प्रमुख योजनाएं है. मौके पर उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार राय, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार केडिया, सदस्य प्रदीप कुमार अग्रवाल, कमल बगेडि़या, विकास खेतान, मुकेश जालान, राकेश मोदी, दिनेश कुमार खेतान, धु्रव कुमार संथालिया, निर्मल कुमार, मुकेश साव, सदानंद वर्मा, नकुल प्रसाद साव, गौरी शंकर साहू, अनिल गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पचंबा में श्री गोपाल गौशाला शुरू, उमड़ी भीड़
चित्र परिचय: 18- फीता काटकर गौशाला मेला का उद्घाटन करते नप अध्यक्ष दिनेश यादव व अन्य, 19- मेला में शराबी पति को पत्नी द्वारा दंड देते हुए, 20- उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोग नप अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन- फ्लैगगिरिडीह. गिरिडीह की उपनगरी पचंबा में शुक्रवार से श्री गोपाल गौशाला शुरू हो गया. नप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement