हजारीबाग रोड स्टेशन पर गुरुवार को आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा, संरक्षा सहित सामान्य रेल यात्रियों की सुगम यात्रा को लेकर विभागीय निर्देश पर समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. गुरुवार को भी अभियान के दौरान दिव्यांग कोच में यात्रा करते तीन और महिला बोगी यात्रा करने के पांच पुरुष यात्री पकड़े गये. धूम्रपान करने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी लोगों को आरपीएफ पोस्ट लाकर रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया. पकड़े गये सभी लोगों ने अपनी गलती स्वीकार की. इसके बाद दंडाधिकारी द्वारा लगाये गये जुर्माने की राशि की वसूल कर सभी को छोड़ दिया गया. अभियान में आरपीएफ के ऑनड्यूटी जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है