18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छिनतई के दौरान पकड़ा गया अपराधी, गया जेल

गिरिडीह : मंगलवार की रात को मोबाइल व्यवसायी के कर्मी से छिनतई कर भागने के दौरान पकड़े गये अपराधी को नगर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. पकड़ा गया अपराधी जितेंद्र कुमार है, जो गांडेय थाना क्षेत्र के रूकोटांड़ का रहने वाला है. जितेंद्र के पास से जेएच10सी/8756 नंबर की मोटरसाइकिल भी मिली है, […]

गिरिडीह : मंगलवार की रात को मोबाइल व्यवसायी के कर्मी से छिनतई कर भागने के दौरान पकड़े गये अपराधी को नगर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. पकड़ा गया अपराधी जितेंद्र कुमार है, जो गांडेय थाना क्षेत्र के रूकोटांड़ का रहने वाला है.

जितेंद्र के पास से जेएच10सी/8756 नंबर की मोटरसाइकिल भी मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है. गौरतलब हो कि मंगलवार की रात तकरीबन 9:30 बजे मोबाइल कंपनी के कर्मी सिरसिया निवासी पंकज कुमार दिन भर का कलेक्शन कर बरगंडा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गैली होटल के समीप बाइक से जा रहे दो अपराधियों ने पंकज से छिनतई कर ली.

छिनतई के चंद मिनट बाद पंकज ने मामले की जानकारी वहां पर तैनात पैंथर मोबाइल के जवानों को दी. जवानों ने तेजी दिखाई और बाइक से भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया.

पीछा करते हुए जवानों ने अपराधी को बरगंडा पुल के समीप धर दबोचा. जवानों के पहुंचते ही एक अपराधी छिनतई का पैसा लेकर फरार हो गया जबकि जितेंद्र नामक अपराधी को जवानों ने धर दबोचा. जितेंद्र को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बुधवार को पुलिस ने जितेंद्र को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel