11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य 5.75 लाख टन, अब तक मात्र 90 हजार टन ही कोयला का उत्पादन

सीटीओ के अभाव में कबरीबाद माइंस में ठप है कोयला उत्पादन गिरिडीह : चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करना सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के लिए चुनौती बन गया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में गिरिडीह कोलियरी ने उत्पादन लक्ष्य 5.75 लाख टन के विरुद्ध अब तक मात्र 90 हजार टन कोयला का ही उत्पादन […]

सीटीओ के अभाव में कबरीबाद माइंस में ठप है कोयला उत्पादन

गिरिडीह : चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करना सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के लिए चुनौती बन गया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में गिरिडीह कोलियरी ने उत्पादन लक्ष्य 5.75 लाख टन के विरुद्ध अब तक मात्र 90 हजार टन कोयला का ही उत्पादन हुआ है. ऐसे में शेष बचे करीब दो माह में उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करना टेढ़ी खीर साबित होगी. सीसीएल प्रबंधन व तमाम कर्मचारी इस प्रयास में लगे हुए हैं कि मार्च अंत तक उत्पादन कार्य में गति प्रदान कर लक्ष्य के आसपास पहुंचा जाये.
जानकारी के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में सीसीएल मुख्यालय ने गिरिडीह कोलियरी को 5.75 लाख टन उत्पादन लक्ष्य दिया गया. इसके तहत कबरीबाद माइंस को 2 लाख टन व ओपेनकास्ट परियोजना को 1.75 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य दिया गया. वहीं ओपेनकास्ट माइंस में आउटसोर्सिंग कंपनी को 2 लाख टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
सीटीओ(कंसर्न टू ऑपरेट) नहीं मिलने के कारण कबरीबाद माइंस में कोयला का उत्पादन ठप है. ऐसे में यहां के अधिकारी व कर्मचारी सीटीओ मिलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं ओपेनकास्ट माइंस ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 90 हजार टन उत्पादन कर लिया है. यहां के अधिकारियों का कहना है कि मार्च के अंत तक दिये गये लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जायेगी.
जहां तक आउटसोर्सिंग कंपनी की बात है कि आउटसोर्सिंग द्वारा उत्पादन करने का कार्य कांडला नामक कंपनी को दिया गया था, लेकिन उत्पादन कार्य में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण उसे टर्मिनेट कर दिया गया. बताया जाता है कि कबरीबाद माइंस में कोयला एक्सपोज किया हुआ है. अगर इस माह सीटीओ मिल जाता है तो यहां से उत्पादन कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें