गिरिडीह : जिला कृषि पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत वैसे किसान जिनकी आयु 18-40 वर्ष है, वे कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र पर वैसे किसानों को प्रति माह तीन हजार रुपये की पेंशन देने का प्रावधान तय किया गया है.
जिला कृषि पदाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि गिरिडीह जिले में अब तक 20 हजार किसानों ने अपना निबंधन करा लिया है. कहा कि जो किसान अब तक निबंधन नहीं करा सके हैं, वे कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर निबंधन करा लें. वैसे किसानों को किसान सम्मान निधिन के तहत पेंशन दी जायेगी.