Advertisement
कोरोना वायरस का डर : चीन से लौटे चार में दो युवकों की तलाश में जुटा विभाग
गिरिडीह : चीन से भारत वापस लौटे लोगों में शामिल चार युवकों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पते पर पहुंची. टीम ने चार में से दो लोगों की पहचान कर ली है. स्पष्ट किया है कि इनमें कोरोना बीमारी के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाये गये हैं. सिविल सर्जन अवधेश […]
गिरिडीह : चीन से भारत वापस लौटे लोगों में शामिल चार युवकों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके पते पर पहुंची. टीम ने चार में से दो लोगों की पहचान कर ली है. स्पष्ट किया है कि इनमें कोरोना बीमारी के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं पाये गये हैं.
सिविल सर्जन अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग रांची से गिरिडीह जिले के चार लोगों का नाम और उसका पता भेजा गया था, जिसकी जांच का जिम्मा डाॅ कालीदास मुर्मू के नेतृत्व में गठित टीम को दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना इंफेक्शन को लेकर हाई अलर्ट पर है. बता दें कि पिछले एक माह में चीन से भारत लौटने वालों में झारखंड के 146 लोग शामिल हैं, जिसमें गिरिडीह जिले के चार लोग हैं.
डॉ कालीदास मुर्मू ने बताया कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के न्यू बरगंडा के आकाश कुमार और अरगाघाट निवासी आदित्य रंजन हैं, जबकि राजधनवार के घोड़थंभा निवासी नीरज गोयल और डुमरी के सिंकू कुमार भी शामिल हैं. इनमें से गिरिडीह के आकाश कुमार और डुमरी के सिंकू कुमार की पहचान कर ली गयी है, अन्य दो लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. टीम के सदस्य अन्य दो लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है. इन दो युवकों के पासपोर्ट में दर्ज पता के अनुसार खोजबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement