बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल डीडीसी मुकुंद दास, सीओ डाॅ संजय कुमार सिंह, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने सबसे पहले विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
कार्यक्रम में सर्वाधिक भीड़ बेरोजगार युवकों की रही और वे नियोजनालय काउंटर में निबंधन कराने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े थे. एक हजार से अधिक युवक-युवतियों ने निबंधन के लिए आवेदन जमा किया. जिला निबंधन अधिकारी प्रकाश बैठा ने बताया कि युवक इंटरनेट के जरिये भी निबंधन के लिए आवेदन कर सकते हैं. निबंधित युवकों को सरकार की प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जायेगा.