28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू : वैज्ञानिक तकनीक से खेती कर आय बढ़ाने का आह्वान

रातू : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान मे कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख सुरेश मुंडा ने किया. कृषि मेला में विभिन्न कंपनियों के उपकरण व बीज के स्टॉल लगाये गये. वहीं उद्यान […]

रातू : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान मे कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख सुरेश मुंडा ने किया. कृषि मेला में विभिन्न कंपनियों के उपकरण व बीज के स्टॉल लगाये गये. वहीं उद्यान प्रदर्शनी में प्रखंड के किसानों ने अपनी फसलों की प्रदर्शनी लगायी.
बीएअो अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ अविनाश पुर्णेंदू, कृषि विज्ञान केंद्र रांची के डॉ अजित कुमार, डॉ राजेश कुमार, बीएओ राजेश श्रीवास्तव, बीटीएम मोहन प्रजापति, दीनानाथ भगत ने वैज्ञानिक तरीके से खेती कर आय बढ़ाने के संबंध में बताया. प्रदर्शनी में बेहतर उत्पाद के लिये किसानों को पुरस्कृत कर कर प्रोत्साहित किया गया. वहीं सीडीपीओ निर्मला कर्ण ने बेटी बचाओ की शपथ दिलाकर आंगनबाड़ी सेविका को गैस चूल्हा व ड्रेस प्रदान किया. संचालन तैयब अंसारी ने की. मौके पर वेजफेड निदेशक कामेश्वर महतो, उप प्रमुख महमूद अंसारी, महावीर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, रामनंदन महतो, वीरेंद्र साहू, ज्योति देवी, रीता भगत, जौनी पाहन, मनीष मुंडा, सुषमा तिर्की, फुलकमारी देवी, मुकेश भगत, कुशल उरांव सहित कृषक मित्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें