गिरिडीह : जिला मुख्यालय से लगभग 46 किलोमीटर दूर देवरी प्रखंड स्थित देवपहाड़ी मठ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. जमुआ – चतरो पथ पर स्थित इस धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने का प्रस्ताव झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय को भेज दिया गया है. देवपहाड़ी मठ के विकास को लेकर 11 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गयी है. जिसकी तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है.
देवपहाड़ी मठ बनेगा पर्यटक स्थल, भेजा गया प्रस्ताव
गिरिडीह : जिला मुख्यालय से लगभग 46 किलोमीटर दूर देवरी प्रखंड स्थित देवपहाड़ी मठ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है. जमुआ – चतरो पथ पर स्थित इस धार्मिक स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने का प्रस्ताव झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय […]
पिछले दिनों गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने देव पहाड़ी मठ का निरीक्षण किया था. लौटने के बाद डीसी ने उक्त स्थल की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अधिसूचित करने का प्रस्ताव झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय के निदेशक को भेजा.
भेजे गये पत्र में देव पहाड़ी मठ की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया है. साथ ही अधिसूचित की जाने वाली जमीन की विस्तृत जानकारी दी गयी है. कुल 55.60 एकड़ जमीन पर्यटक स्थल के रूप में अधिसूचित करने का प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement