दो माह में वैकल्पिक व्यवस्था कर सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करें
शहर में भारी मालवाहक वाहनों की इंट्री पर सुबह आठ से रात नौ बजे तक रोक
गिरिडीह : सड़क सुरक्षा को ले मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों संग बैठक की. डीसी ने सघन वाहन जांच अभियान से पहले अधिकारियों को सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या के निदान के लिए संबंधित एसडीएम को पहल का निर्देश दिया.
बैठक में सड़क अतिक्रमण पर भी गंभीर चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. उन्होंने दो माह में वैकल्पिक व्यवस्था कर सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने का निर्देश दिया.
साथ ही शहर में भारी मालवाहक वाहनों की इंट्री पर सुबह आठ से रात नौ बजे तक रोक लगाने का फरमान जारी किया गया. बैठक में डीसी के अलावा सदर एसडीएम राजेश प्रजापति, खोरीमहुआ अनुमंडल के एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, सरिया बगोदर एसडीएम रामनारायण मंडल व डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मु, डीटीओ भागीरथ प्रसाद, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, सिटी मैनेजर प्रशांत भरतिया, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्र सहित कई विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.