गिरिडीह : कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार को उनके कार्यों के अलावा सामान्य भविष्य निधि कार्यालय एवं लेखा शाखा का भी प्रभारी बनाया गया है. गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कार्य हित में यह आदेश जारी किया है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.
पत्र में कहा गया है कि अधिसूचित कोषागार पदाधिकारी आत्म चेतन्य चौधरी को निर्देश दिया गया है कि सामान्य भविष्य निधि कार्यालय, गिरिडीह एवं लेखा शाखा, गिरिडीह का प्रभार कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार को सौंपना सुनिश्चित करेंगे. सामान्य भविष्य निधि कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के वेतन आदि भुगतान एवं अन्य वित्तीय कार्य निष्पादन के लिए कोषागार संहिता 2016 के नियम 87 के तहत कार्यपालक दंडाधिकारी धीरेंद्र कुमार को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की वित्तीय शक्ति भी प्रदान की गयी है.