21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2200 बूथों पर दी गयी दो बूंद जिंदगी की

गिरिडीह : जिले भर के 2200 बूथों पर तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत रविवार को हो गयी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सुबह करीब नौ बजे सदर अस्पताल में बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का उदघाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा भी थे. उपायुक्त श्री सिन्हा ने […]

गिरिडीह : जिले भर के 2200 बूथों पर तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत रविवार को हो गयी. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सुबह करीब नौ बजे सदर अस्पताल में बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का उदघाटन किया. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा भी थे. उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी 13 प्रखंडों के 2200 बूथों में आज पोलियो की दवा पिलायी जा रही है. पहले दिन ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा बूथों पर ही पिलानी है.

बूथ पर नहीं पहुंचने वाले बच्चों को सोमवार और मंगलवार को सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर दवा पिलायेंगे. अभियान के तहत जिले भर के 0 से 5 वर्ष तक के चार लाख 90 हजार बच्चों को दवा पिलानी है. इन बूथों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से ट्रांजिट टीम का भी गठन किया गया है. सामुदायिक स्थानों पर भी बच्चों को दवा पिलायी जा रही है. सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि अभियान में अभिभावक सहयोग करें.
बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें. अभियान का प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और उनकी टीम तथा जिला स्तर से जिला आरसीएच पदाधिकारी व उनकी टीम अनुश्रवण कर रही है. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ उपेंद्र दास, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार, वीबीडी सलाहकार मुकेश कुमार, जिला लेखा प्रबंधक समेत कई लोग मौजूद थे. इधर वार्ड संख्या 14 में वार्ड पार्षद नीलम झा ने भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी.
पहले दिन गांडेय में 72, जमुआ में 65 व बगोदर में 85 प्रतिशत बच्चों को दी गयी दवा
गांडेय. तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को गांडेय प्रखंड के 35,040 बच्चों के लक्ष्य के विरुद्ध 72 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी. बीडीओ हरि उरांव ने बुधुडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की.
इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ प्रदीप बैठा ने कहा कि प्रखंड के 14 डिपो होल्डर व 107 बूथों में 12 मॉनिटर, 30 सुपरवाईजर के नेतृत्व में बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी. मौके पर बीपीएम शिवनारायण मंडल, सेविका प्रेमलता वर्मा, अभिषेक कुमार सिन्हा समेत कई मौजूद थे.
जमुआ. सीएचसी जमुआ में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार व पोबी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजेश कुमार दूबे ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. डाॅ दूबे ने कहा कि प्रखंड में 52 हजार 586 के लक्ष्य के विरुद्ध 65 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी. मौके पर मुखिया नकुल कुमार पासवान, योगेश कुमार पांडेय, सहिया संगीता यादव, पोषण सखी अंजली देवी, एएनएम मंजू कुमारी, पर्यवेक्षक बसंत पासवान आदि थे.
बेंगाबाद . सीएचसी में प्रमुख रामप्रसाद यादव ने पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. इधर बदवारा पंचायत के हथबोर आंगनबाड़ी केंद्र पर सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू पांडेय ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. मौके पर सहिया साथी ललिता कुमारी, सेविका बसंती देवी, सहायिका रेणु देवी, पोषण सखी गीता कुमारी आदि थे.
बगोदर. बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी राम कुमार मंडल बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. अभियान के पहले दिन प्रखंड के करीब 85 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी.
बगोदर बस पड़ाव व आगंनबाड़ी केंद्र से जुड़ी सेविका एवं सहिया ने भी पोलियो की दवा पिलायी. मौके पर स्वस्थ्य विभाग के चिकित्सक व एनएनएम मौजूद थे.इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया. बताया कि हर बच्चे के लिए टीकाकरण जरूरी है. टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव करता है. अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें