9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी छात्रावास में पथराव, दहशत

घटना के बाद से डरी-सहमी हैं छात्राएं, सुरक्षा को लेकर लगायी गुहार मामला सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास गिरिडीह : शहरी क्षेत्र स्थित सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास में मंगलवार की देर रात दीवार फांदकर अंदर घुसे असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. पथराव से तीन खिड़कियों के […]

घटना के बाद से डरी-सहमी हैं छात्राएं, सुरक्षा को लेकर लगायी गुहार

मामला सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र स्थित सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास में मंगलवार की देर रात दीवार फांदकर अंदर घुसे असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. पथराव से तीन खिड़कियों के शीशे टूट गये. इतना ही नहीं दहशत फैलाने के लिए असामाजिक तत्वों ने छात्रावास में रहने वाली कुछ आदिवासी लड़कियों के कमरे की खिड़की के पास लाठी-डंडा भी लहराया. साथ ही छात्राओं को मोबाइल में अश्लील तस्वीरें दिखाते हुए गंदे कमेंट्स भी किये.

रात को हुई घटना के बाद छात्रावास में रहने वाली लड़कियां काफी डरी-सहमी है. छात्राओं ने उक्त मामले की जानकारी रात में ही पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस रात में पहुंची और छात्राओं से पूछताछ की. छात्रा अनिता टुडू, संगीता मुर्मू, प्रमिला, सोनाली मुर्मू, सोनम आदि ने कहा कि मंगलवार की रात को चार लोग दो बार आये.

जिसमें पहली बार रात करीब 9.30 बजे आये और अचानक छात्रावास में हंगामा करने के साथ पथराव करना शुरू कर दिया. सूचना पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंची और पूछताछ करने के बाद चली. इस बीच चारों दोबारा जब आये तो कई छात्राओं के कमरे की खिड़की से लाठी-डंडे घुसाकर डराया. फिर मोबाइल में फोटो दिखाकर अश्लील कमेंट्स करना शुरू कर दिया. फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के समीप लगाये गये सीसीटीवी फुटैज के आधार पर उक्त युवकों की तलाश में जुट गयी है.

उपायुक्त से मिलने पहुंची छात्राएं : घटना के बाद सहमी छात्राएं सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मिलने के लिए समाहरणालय परिसर पहुंची. हालांकि छात्राएं उपायुक्त से नहीं मिल पायी. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम छात्रावास पहुंचे और छात्राओं से मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एसपी से बात कर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल हमारे पास किसी तरह का कोई फंड नहीं है जिससे निजी गार्ड की तैनाती की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें