24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू हिंसा के खिलाफ उतरे छात्र- छात्राएं

गिरिडीह : जेएनयू में हिंसा के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. गिरिडीह में भी सोमवार की देर शाम मौलाना आजाद चौक में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर घटना का विरोध जताया. कहा कि जेएनयू में छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की […]

गिरिडीह : जेएनयू में हिंसा के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. गिरिडीह में भी सोमवार की देर शाम मौलाना आजाद चौक में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर घटना का विरोध जताया.

कहा कि जेएनयू में छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी, इसमें साजिश किसकी है, इसकी जांच होनी चाहिए. घटना की जांच-पड़ताल कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना किसी भी शिक्षण संस्थान में ना घटे. मौके पर अयेसा प्रवीण, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की शीफा अफ्रीण, अनम परवीन, सैफ अली गु्ड्ड, बुलंद अख्तर, रंधीर प्रसाद वर्मा, मो. राशिद इकबाल, रामलाल हांसदा, मदन कुमार वर्मा, रोज परवीन, मो. हुसैन आदि मौजूद थे.
धनवार में निकाला प्रतिवाद मार्च : राजधनवार. भाकपा माले की धनवार कमेटी की जीबी बैठक सोमवार को धनवार पार्टी कार्यालय में प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. संचालन क्यूम अंसारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से भाग ले रहे जिला सचिव मनोज भक्त ने जेएनयू में विद्यार्थियों व शिक्षकों पर हमले की निंदा भी की. कहा कि भाजपा सरकार ने देश को अराजक स्थिति में खड़ा कर दिया है. एनआरसी, सीएए तथा एनपीआर के जरिये देश में भय का माहौल बनाने की कोशिश हो रही है. सरकार की जनविरोधी गतिविधियों के खिलाफ गोलबंद होकर विरोध करने की जरूरत है.
माले नेता विनय संथालिया ने कहा कि भाकपा माले पहले की तरह ही जनता के मान-सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी. जीतने के बाद आना तो दूर बाबूलाल मरांडी ने मतदाताओं को धन्यवाद भी देना जरूरी नहीं समझा. बैठक में आठ जनवरी के देशव्यापी आम हड़ताल को लेकर खोरीमहुआ में झंडा-बैनर के साथ शामिल होने का निर्णय लिया गया. साथ ही 16 जनवरी को बगोदर में आहूत महेंद्र सिंह के 16वें शहादत दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी निर्णय लिया गया. जोन व पंचायत प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की तैयारी की जानकारी भी दी.
जेएनयू हमले के खिलाफ हमलावरों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग के साथ धनवार बाजार में प्रतिवाद मार्च भी निकाला गया. मौके पर कैलाश सिंह, हरि दास, कौशल्या दास, बालमुकुंद यादव, राजकुमार दास, बाली यादव, सुकदेव राम, महेंद्र यादव, जनार्दन यादव, संतोष यादव, भिखारी यादव, गणेश यादव, संजय पांडेय, पंकज पांडेय, अयूब अंसारी, कृष्णा राम, बासुदेव दास, महेंद्र राम आदि मौजूद थे.
स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग : हजारीबाग रोड/सरिया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया. छात्र नेताओं ने कहा कि जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष सहित 25 छात्रों को लोहे के रॉड-पत्थर व लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार हमलावरों को संरक्षण दे रही है.
आइसा ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए. प्रतिवाद मार्च में मुख्य रूप से कुश कुमार कुशवाहा, अमन पांडेय, सौरभ सामन्तो, शुभम मिश्रा, राजकुमार मोदी, मुजाहिद रजा, विराट सिंह, अमित मंडल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें