गिरिडीह : गिरिडीह-टुंडी रोड स्थित उसरी फॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे कोलकाता के एक युवक की मौत डूबने से हो गयी. घटना रविवार दोपहर 12 बजे की है. मृतक सुनील सिंह (40) कोलकाता के गिरीश पार्क का रहनेवाला था. कोलकाता से 60 ऑटो चालक का दल रविवार को बस से गिरिडीह के उसरी वाटर फॉल में पिकनिक मनाने आया था.
Advertisement
उसरी वाटर फॉल में डूबने से कोलकाता के युवक की मौत
गिरिडीह : गिरिडीह-टुंडी रोड स्थित उसरी फॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे कोलकाता के एक युवक की मौत डूबने से हो गयी. घटना रविवार दोपहर 12 बजे की है. मृतक सुनील सिंह (40) कोलकाता के गिरीश पार्क का रहनेवाला था. कोलकाता से 60 ऑटो चालक का दल रविवार को बस से गिरिडीह के उसरी वाटर फॉल […]
इसमें सुनली भी शामिल था, यहां पहुंचने के बाद सुनील फॉल में नहाने लगा और फिसल कर गहरे पानी में डूब गया. उसे डूबता देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास शुरू कर दिया. काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में उसके दोस्त उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के दोस्तों से बात कर मृतक सुनील सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, सुनील की मौत के बाद उसके दोस्तों का रो-रो कर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में पहुंचे सुनील के दोस्तों का कहना था कि सभी कोलकाता में ऑटो चला कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. सभी दोस्तों ने मिलकर गिरिडीह के उसरी फॉल में पिकनिक मनाने का निर्णय लिया और रविवार को हमलोग यहां पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement