गिरिडीह : कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया जा रहा है. शुक्रवार की रात सदर अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा ने शहरी व शहर से सटे इलाके में कंबल वितरण किया.
Advertisement
सीओ ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
गिरिडीह : कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया जा रहा है. शुक्रवार की रात सदर अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा ने शहरी व शहर से सटे इलाके में कंबल वितरण किया. उन्होंने रिक्शा चालकों, वृद्धों व फुटपाथ पर सो रहे लोगों के बीच कंबल बांटे. बता दें कि गुरुवार […]
उन्होंने रिक्शा चालकों, वृद्धों व फुटपाथ पर सो रहे लोगों के बीच कंबल बांटे. बता दें कि गुरुवार की रात उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसडीएम राजेश प्रजापति ने भी कंबल वितरण किया था.
गांडेय. शनिवार को पंचायत समिति सदस्य नाजीर हुसैन ने प्रशासनिक स्तर पर आवंटित कंबलों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर पंचायत को आवंटित कंबल का मुखिया व पंसस के माध्यम से वितरण किया जा रहा है.
सभी जरूरतमंदों को कंबल मिले इसके लिए पंचायत समिति की बैठक में मामला उठाया जायेगा. मौके पर मो. समशुद्दीन, बड़े मियां आदि मौजूद थे.
चपुआडीह. ताराजोरी गांव में शनिवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर बेंगाबाद प्रमुख राम प्रसाद यादव, उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि रघु हेंब्रम आदि ने कंबल बांटे.
प्रमुख राम प्रसाद यादव ने कहा कि एक भी जरूरतमंद छूटे नहीं, इसके लिए प्रशासन को पहल करे. मौके पर बड़की हेंब्रम, डेना टुडू, मुल्लू हेंब्रम, परमेश्वर टुडू, रायला मरांडी, विजय किस्कू, गोनसो हांसदा, उदय सोरेन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement