गिरिडीह : विधान सभा निर्वाचन को ले मतों की गिनती सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति पचंबा में की जाएगी. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. गिरिडीह जिले के छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 2393 बूथों में पड़े मतों की गिनती होगी. इसके लिए विधान सभावार मतगणना हॉल बनाये गये हैं. प्रत्येक हॉल में 20-20 टेबल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबल में तीन-तीन मतगणनाकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
वज्रगृह से इवीएम को मतगणना हॉल तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर नियुक्त किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अनुसार मतगणना को बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले के धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के मतों की होने वाली गिनती के लिए कुल 79 प्रत्याशियों की ओर से मतगणना अभिकर्ता भी नियुक्त किये गये हैं.
मतगणना के दौरान धनवार विधान सभा क्षेत्र के 424 मतदान केंद्रों, बगोदर के 454 , जमुआ के 400, गांडेय के 375, गिरिडीह के 367 और डुमरी के 373 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती होगी. इन विधान सभा क्षेत्रों में बगोदर में 12 प्रत्याशी, धनवार में 14, जमुआ में 14, गांडेय में 12, गिरिडीह में 12 और डुमरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदाताओं ने अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया था जिसकी गिनती आज होगी.