19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20-20 टेबल पर होगी हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती

गिरिडीह : विधान सभा निर्वाचन को ले मतों की गिनती सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति पचंबा में की जाएगी. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. गिरिडीह जिले के छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 2393 बूथों में पड़े मतों की गिनती होगी. इसके लिए विधान सभावार मतगणना हॉल बनाये गये हैं. […]

गिरिडीह : विधान सभा निर्वाचन को ले मतों की गिनती सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति पचंबा में की जाएगी. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. गिरिडीह जिले के छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 2393 बूथों में पड़े मतों की गिनती होगी. इसके लिए विधान सभावार मतगणना हॉल बनाये गये हैं. प्रत्येक हॉल में 20-20 टेबल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबल में तीन-तीन मतगणनाकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

वज्रगृह से इवीएम को मतगणना हॉल तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर नियुक्त किये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अनुसार मतगणना को बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले के धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के मतों की होने वाली गिनती के लिए कुल 79 प्रत्याशियों की ओर से मतगणना अभिकर्ता भी नियुक्त किये गये हैं.

मतगणना के दौरान धनवार विधान सभा क्षेत्र के 424 मतदान केंद्रों, बगोदर के 454 , जमुआ के 400, गांडेय के 375, गिरिडीह के 367 और डुमरी के 373 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती होगी. इन विधान सभा क्षेत्रों में बगोदर में 12 प्रत्याशी, धनवार में 14, जमुआ में 14, गांडेय में 12, गिरिडीह में 12 और डुमरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदाताओं ने अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया था जिसकी गिनती आज होगी.

23 राउंड में बगोदर व 19 राउंड में गिरिडीह के मतों की होगी गिनती : गिरिडीह. मतगणना का कार्य राउंडवार होगा. धनवार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 22 राउंड में, बगोदर 23, जमुआ 20, गांडेय 19, गिरिडीह 19 और डुमरी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 राउंड में होगी. इन सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतगणना विधानसभावार मतगणना हॉल में की जाएगी. प्रत्येक मतगणना हॉल में संबंधित क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में गणना होगी. धनवार के निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम धींरेंद्र कुमार सिंह, बगोदर के निर्वाची पदाधिकारी सरिया बगोदर एसडीएम रामकुमार मंडल, जमुआ के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता राकेश कुमार दूबे, गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, गिरिडीह के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीएम राजेश प्रजापति और डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू मौजूद रहेंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और इटीपीबीएस की मतगणना होगी. सभी मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर और मतगणना कर्मियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मतगणना कार्य में लगाये गये सभी पदाधिकारियों और मतगणना कर्मियों को सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पचंबा स्थित बाजार समिति में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है. ताकि निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें