बगोदर : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद रांची की ओर से भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के तहत बगोदर प्रखंड के दो दर्जन दलित किसानों के बीच निःशुल्क गेहूं बीज का वितरण गुरुवार को किया गया. किसानों के बीच प्रति व्यक्ति 20-20 किलो गेहूं बीज दिया गया. बगोदर प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन परिसर में बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान गेहूं लगाने के तरीके से भी किसानों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद रांची के डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. अविनाश पांडेय उपस्थित थे. कहा कि संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह योजना चलायी जा रही है.
मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद रांची के डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग के शोधकर्ता छात्र सह स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे. इस दौरान तेजनारायण पासवान, राजू पासवान, दिनेश पासवान, महाबीर पासवान, चेतलाल पासवान, पदुम पासवान समेत अन्य किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया.