499 मतदान केंद्रों की इवीएम स्ट्रांग रूप में रखा गया
Advertisement
पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों में दिखा भारी उत्साह : उपायुक्त
499 मतदान केंद्रों की इवीएम स्ट्रांग रूप में रखा गया रात में क्लस्टर पर ही रुकेंगे मतदान कर्मी गिरिडीह : जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. जिले में हुए मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक उत्साह दिखाया. तीसरे चरण में धनवार विस क्षेत्र और चौथे चरण में बगोदर, डुमरी, […]
रात में क्लस्टर पर ही रुकेंगे मतदान कर्मी
गिरिडीह : जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. जिले में हुए मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक उत्साह दिखाया. तीसरे चरण में धनवार विस क्षेत्र और चौथे चरण में बगोदर, डुमरी, गिरिडीह, गांडेय और जमुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. ये बातें बाजार समिति स्थित वज्र कोषांग के प्रशासनिक कार्यालय में देर शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कही.
उन्होंने कहा कि जिले भर में कुल 63.72 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कहा कि जमुआ विस क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया, जिस कारण वहां मतदान शून्य रहा. इसकी सूचना आयोग को भेज दी गयी है. वहां पुन: मतदान नहीं होगा. कहा कि पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा डायरी जमा करने के बाद मतदान के प्रतिशत में वृद्धि की संभावना है.
सभी पांच विस क्षेत्र के 499 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मी रात में कलस्टर पर ही रुकेंगे. इन 499 मतदान केंद्रों में डुमरी विस क्षेत्र के सभी 373 बूथ, गिरिडीह विस क्षेत्र के पीरटांड़ प्रखंड के 101 बूथ और जमुआ विस क्षेत्र के 25 बूथों शामिल हैं. वहां के स्ट्रांग रूम में इवीएम आदि जमा करा दिये गये हैं.
इसके लिए वहां कुल 46 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. उन सभी इवीएम आदि सामग्री को सीआरपीएफ की सुरक्षा में मंगलवार को बाजार समिति लाया जायेगा. कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा में डुमरी विस क्षेत्र के 101 मतदान केंद्रों और बोकारो जिले के नावाडीह के 33 बूथों के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement