गिरिडीह : पचंबा थाना पुलिस ने थाना इलाके के चैताडीह में छापेमारी कर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी गडरमा का रहनेवाला है. उसके पास से 36 लीटर शराब बरामद की गयी है.
थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि गडरमा की तरफ से अवैध शराब इलाके में पहुंचाया जा रही है. इस सूचना पर रविवार को छापेमारी कर शराब के साथ सुरेंद्र माली को गिरफ्तार किया गया. कहा कि इसके अलावा शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार सूचना एकत्र की जा रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में वाहनों की जांच भी तेज की गयी है.