गिरिडीह : सोमवार को गिरिडीह-टुंडी पथ पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बुटबरिया में सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के पूर्व नगर थाना पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया. फर्द बयान मृतक के मामा धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरियो के मुनीलाल मिर्धा ने दर्ज कराया है.
बयान में मृतक के मामा ने कहा है कि 25 नवंबर की शाम सात बजे उसे सूचना मिली कि उनका भगना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंगलो निवासी खुबलाल का पुत्र बिट्टु तुरी बाइक(21) से आ रहा था. इसी दौरान ताराटांड़ के बुटबरिया में एक ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया, जिसमें वह जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.