गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह न्यू रोड गली नंबर एक में मंगलवार की सुबह में एक पक्ष से मो़ वासिफ अंसारी घायल हुआ है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस ने उसका फर्द बयान दर्ज किया है. फर्द बयान में मो़ वासिफ का कहना है कि सुबह साढ़े छह बजे उसके घर का दरवाजा खुला था और वह सोया हुआ था.
इसी बीच उसका चचेरे भाई अजमल ने उसके घर में टॉर्च जलाया तो उसकी नींद खुल गयी. इसके बाद वह उसे घर से बाहर निकाला और स्वयं भी बाहर निकला.इसी बीच गली में उसका चाचा शाह आलम उर्फ कोका ने गाली देते हुए उसे पकड़ लिया. बयान में वासिफ ने चाचा पर मारपीट का आरोप लगाया है.