13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब की मिनी फैक्ट्री पर छापा

गिरिडीह : नकली शराब की मिनी फैक्ट्री के संचालन की सूचना पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है. अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर की गयी इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है . विभाग को जानकारी मिली थी कि ताराटांड़ थाना इलाके के तीनपतली के […]

गिरिडीह : नकली शराब की मिनी फैक्ट्री के संचालन की सूचना पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है. अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर की गयी इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है

. विभाग को जानकारी मिली थी कि ताराटांड़ थाना इलाके के तीनपतली के बाबूराम मुर्मू के घर में शराब की मिनी फैक्ट्री चल रही है. यहां पर स्प्रीट में केमिकल मिलाकर नकली शराब बनायी जा रही है, जिसे नामी कंपनियों के बोतलों में भर कर बाजार में खपाया जा रहा है.
इस सूचना पर सोमवार की सुबह टीम का गठन किया गया. टीम पहुंची और बाबूराम के घर में छापेमारी की. यहां तैयार नकली शराब को जब्त किया गया. वहीं मौके से बाबूराम को गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावा स्प्रिट, रैपर, लेबल, खाली बोतल, बोतल सील करने वाली मशीन बरामद की गयी. यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के एसआइ मो गुफरान के नेतृत्व में की गयी. उत्पाद विभाग के अनुसार अनुसार पंकज वर्मा नामक व्यक्ति ही इस अवैध काम का संचालक है. उसने ही बाबूराम के घर में फैक्ट्री लगायी थी.
लगातार हो रही है कार्रवाई
बता दें कि चुनाव की घोषणा के साथ ही अवैध व नकली शराब के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इससे पहले मुफस्सिल थाना इलाके के चंदली में सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में छापेमारी कर नकली शराब के फैक्ट्री को धवस्त किया गया था.
इस मामले में छह लोगों को जेल भेजा गया था. इसके अलावा विभिन्न होटलों में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ निरंतर अभियान चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें