मरीज और तीर्थयात्रियों को भी नहीं छोड़ा
Advertisement
वाहनों और राहगीरों से लूटपाट
मरीज और तीर्थयात्रियों को भी नहीं छोड़ा एक घंटे तक घटना को अंजाम देते रहे अपराधी गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ स्थित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पूरनानगर एवं पाडेयडीह के बीच शनिवार की रात अपराधियों ने सड़क पर लूटपाट की. दर्जनाधिक वाहनों को अपना शिकार बनाया. कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की. घटना के […]
एक घंटे तक घटना को अंजाम देते रहे अपराधी
गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ स्थित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पूरनानगर एवं पाडेयडीह के बीच शनिवार की रात अपराधियों ने सड़क पर लूटपाट की. दर्जनाधिक वाहनों को अपना शिकार बनाया. कई राहगीरों के साथ मारपीट भी की. घटना के जानकारी के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय पहुंचे. पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.
हालांकि, सभी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये. अपराधियों के शिकार मरीज व उनके परिजनों के साथ-साथ तीर्थयात्री भी हुए हैं. घटना शनिवार की रात लगभग 11.15 बजे की है. अपराधियों ने दो पेड़ों को काटकर सड़क के बीच रख दिया. इस क्रम में चार पहिया वाहन फंसते रहे. एक दर्जन से अधिक की संख्या में हाथों में लाठी-डंडा के साथ-साथ धारदार हथियार लिये अपराधियों ने वाहनों के रुकते ही लूट शुरू कर दी.
घटना के दौरान देवघर से मरीजों को लेकर रिम्स जा रहा एक एंबुलेंस भी फंसा. एम्बुलेंस पर सवार मरीज व उसके चार परिजनों के साथ-साथ ड्राइवर से लूट की गयी. ड्राइवर से छह हजार, मरीज के एक परिजन से आठ हजार व मरीज से भी नगदी की लूट की गयी. इस बीच देवघर से पूजा करके लौट रहे गुजरात के अहमदाबाद के यात्री भी अपराधियों के शिकार बने. इन यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की.
देवघर से एम्बुलेंस लेकर रांची जा रहे चालक गोड्डा निवासी संतोष कुमार ने बताया कि वह जैसे ही पालगंज मोड़ से आगे बढ़ा तो बीच रास्ते में पुलिया के पास पांच-छह वाहन पहले से खड़े थे. जबतक वह कुछ समझ पाता कि 10-12 की संख्या में अपराधी आ धमके अपराधियों ने वाहन को घेर लिया. पहले आगे का शीशा तोड़ दिया और नगद की मांग करने लगे. जब उसने मरीज ले जाने का कागजात दिखाया गया तो मारपीट तो नहीं की, लेकिन लूटपाट की गयी.
एक घंटे तक मचाते रहे उत्पात : एंबुलेंस के चालक ने बताया कि लूट लगभग एक घंटे तक की जाती रही. इस दौरान उसके पीछे से आये वाहनों से भी लूट की गयी. बताया कि उसके रुकते ही पीछे से एक हुंडई वर्ना कार (जीजे 27 एएच 6757) को रोका. वाहन पर सवार पांच यात्रियों के साथ मारपीट की गयी. ये सभी यात्री गुजरात के अहमदाबाद के थे.
बोलेरो चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस
इधर लूट के बीच चिरकी की तरफ से एक बोलेरो वाहन भी घटनास्थल के समीप पहुंच गयी. वाहन के चालक की नजर जैसे ही अपराधियों पर पड़ी तो उसने वाहन घुमा लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और पहुंचते ही एक हवाई फायरिंग की, जिसके बाद अपराधी भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement