गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को गिरिडीह आयेंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन और भाजपा ने व्यापक तैयारी की है. गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास किसानों को कृषि आशीर्वाद योजना की दूसरी किस्त की राशि डीबीटी के जरिये बांटेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार किसान भाग लेंगे. इधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ गयी है. पूरे इलाके को भाजपा के झंडा व बैनर से पाट दिया गया है.
Advertisement
सीएम रघुवर दास आज गिरिडीह में बाटेंगे आशीर्वाद की दूसरी किस्त
गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को गिरिडीह आयेंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन और भाजपा ने व्यापक तैयारी की है. गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास किसानों को कृषि आशीर्वाद योजना की दूसरी किस्त की राशि डीबीटी के जरिये बांटेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 10 […]
जगह-जगह पर सरकारी होर्डिंग भी लगाये गये हैं. गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास 10.30 बजे सुबह बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत यहां से उनका रोड शो शुरू होगा. विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते सीएम गिरिडीह स्टेडियम पहुंचेंगे.
इसके बाद लगभग 12 बजे पीरटांड़ में आहूत आम सभा में मुख्यमंत्री भाग लेंगे. यहां के बाद मुख्यमंत्री बगोदर व धनवार रवाना होंगे.
धनवार में भी कार्यक्रम : राजधनवार. मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार दोपहर बाद धनवार आयेंगे. वह जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत पुनीत राय स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि मंसाडीह में सीएम का वागत किया जायेगा. मौके पर भाजपा नेता उदय सिंह, श्रीकांत राय, शैलजा सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement