Advertisement
हादसों में तीन युवकों की मौत
गिरिडीह : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी के समीप रविवार की देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां धनबाद रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान गढ़वा जिला के बाहाहारा गांव निवासी प्यारी भुईयां (35) के […]
गिरिडीह : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी के समीप रविवार की देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां धनबाद रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान गढ़वा जिला के बाहाहारा गांव निवासी प्यारी भुईयां (35) के रूप में हुई है.
वहीं, राजा भुईयां, नंदु भुईयां, भरत भुईयां के अलावा कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. राजा भुईयां ने बताया कि वे सभी एक पिकअप वैन में सवार होकर ताराटांड़ लौट रहे थे. बताया कि सभी मजदूर एक मोबाइल टावर कंपनी में काम करते हैं. थाना के पीछे ही सभी काम कर रहे थे.
काम करने के बाद लौटने के क्रम में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी. हालांकि, मृतक का शव अस्पताल में ही रखा हुआ था. घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement