21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने विद्यालय में की तोड़-फोड़

घोड़थंभा : धनवार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलहारा नावाडीह में असामाजिक तत्वों ने बीते दो सप्ताह से लगातार तोड़-फोड़ कर विद्यालय परिसर को काफी क्षति पहुंचायी है. असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की चहारदीवारी, लाइट, फर्श और शौचालय के पास बने शौचालय के लिए सूखा सेल को भी तोड़कर फेंक दिया. प्रधानाचार्य राजेश भास्कर ने […]

घोड़थंभा : धनवार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलहारा नावाडीह में असामाजिक तत्वों ने बीते दो सप्ताह से लगातार तोड़-फोड़ कर विद्यालय परिसर को काफी क्षति पहुंचायी है. असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की चहारदीवारी, लाइट, फर्श और शौचालय के पास बने शौचालय के लिए सूखा सेल को भी तोड़कर फेंक दिया.

प्रधानाचार्य राजेश भास्कर ने बताया कि आये दिन क्लास रूम में शराब की बोतल व ग्लास फेंकी रहती है. बताया कि प्रत्येक कमरे में रोज ताला लगाया जाता है, बावजूद ताला तोड़कर पूरे कमरे में गंदगी का अंबार लगा दिया जाता है. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. इधर, छात्रा छोटी कुमारी, नीलू कुमारी, स्वाति, पूनम, लक्ष्मी, शीतल, शीला आदि ने बताया कि परिसर में शौचालय सहित टंकी को तोड़कर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया, जिसके कारण शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. बीइइओ किशोर कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. शीघ्र ही मामले पर ठोस पहल की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें