गिरिडीह : जन्माष्टमी के अवसर पर हुट्टी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण का प्रतिमा का विसर्जन रविवार की देर शाम किया गया. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ हुट्टी बाजार से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके बाद बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब में प्रतिका का विसर्जन किया गया.
मौके पर भाजपा नेता दिनेश प्रसाद यादव, बलराम यादव, अशोक यादव, गीरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, दीपक यादव, प्रेम यादव, अमित यादव आदि मौजूद थे.
झांकियों ने मोहा मन : हजारीबाग रोड. श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सरिया को ले सनातन मंदिर सरिया से शनिवार की देर शाम भगवान श्री कृष्ण की झांकी तथा शोभायात्रा निकाली गयी, जिसने सरिया के सभी प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया.
वहीं हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, श्री कृष्ण भगवान की जय के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. इस दौरान नगर-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, यशोदा का नंदलाला… आदि भजनों पर लोग जमकर झूमे. इसके बाद शोभा यात्रा पुन:मंदिर परिसर में पहुंची जहां महाआरती तथा भंडारा का आयोजन किया गया.
भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मंदिर के पुजारी अवध बिहारी पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्याम उपनेता, मनु सलूजा, अमित जुनेजा, विनय सूजा, पंकज उपवेजा, राजेंद्र सिंह मखीजा, सुरेश मखीजा, सुनीता सलूजा, सुमन सलूजा, किशोर सलूजा, शक्ति मखीजा, शंकर सलूजा आदि शामिल थे.
मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन :
बगोदर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लेकर बगोदरडीह में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें भेलवाटांड़ बरांय की टीम एवं शिवालय सेवादल की टीमों ने हिस्सा लिया. दोनों टीमों ने 22 फीट की ऊंचाई पर बंधे दही हांडी को फोड़ने के लिए खूब मेहनत की.
अंतिम समय में शिवालय सेवा दल की टीम मटके को फोड़कर विजेता बनी. विजेता टीम को मुखिया डॉ शशि भूषण ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संजय सोनी, विक्की कुमार आदि मौजूद थे.
एनआर इंटरनेशनल में रूप सज्जा प्रतियोगिता
राजधनवार. धनवार के एनआर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधारानी, बलराम, सुदामा और गोपियों के मनमोहक रूप में लोगों का मन मोह लिया.
प्रतियोगिता में अनुराग, मुंद्रिका, रोशन, आस्तिक, सीताराम, रानी, प्रियंका व समर्थ ने भाग लिया. आयोजन में शिक्षक अरुण कुमार, धर्मेंद्र सेठ, बबीता, सोनाली, काजल, शकुंतला, मधु, पूजा आदि का सराहनीय योगदान रहा.