तिसरी : तिसरी-भंडारी रोड स्थित गायत्री मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से दो की स्थिति चिंताजनक है. जिनाडीह के शुकरा मरांडी, रशका मरांडी और उमेश टुडू एक बाइक से तिसरी से जिनाडीह गांव स्थित अपना घर जा रहे थे
. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में शुकरा मरांडी और उसके दोनों साथी कुछ दूर फेंका गये और फिर पेड़ से टकरा गये. शुकरा मरांडी का पैर कट गया है, वहीं रशका मरांडी का एक पैर टूट गया है और उमेश को मामूली चोट लगी है. घटना के बाद दूसरी बाइक वाले फरार हो गये .
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया पति इब्राहिम अंसारी, सुरेश उपाध्याय, छोटू किस्कू, गॉडविन, सरहद अंसारी, प्रदीप ताम्रकार, किशोरी साव आदि ने आनन-फानन में तीनों घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को गिरिडीह रेफर कर दिया. शुकरा और रशका की स्थिति काफी गंभीर रहने के कारण उन्हें गिरिडीह से धनबाद रेफर कर दिया गया है.
