गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरंडीहा में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. एक पक्ष से दसिया देवी(65) की माैत हो गयी, वहीं तिलक दास व राजेंद्र दास तथा दूसरे पक्ष से सालिक तुरी व सिमी देवी घायल हो गये.
घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल लाया गया. एक पक्ष के तिलक दास ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर यह मारपीट हुई है. उसने मारपीट का आरोप राजू तूरी, सिमी देवी समेत अन्य पर लगाया है. दूसरे पक्ष के राजू तुरी ने बताया कि तिलक दास, राजेंद्र दास व अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे और अचानक हमला शुरू कर दिया. दोनों पक्ष की ओर से पुलिस को आवेदन दिया गया है.