Advertisement
पीरटांड़ : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब जब्त
पीरटांड़ :पीरटांड़ थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र की भारती चलकरी पंचायत अंतर्गत कोंझिया गांव में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर, बोतल, स्टीकर, ढक्कन, स्पिरिट बरामद किया. हालांकि पुलिस की भनक पाकर फैक्ट्री संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा. […]
पीरटांड़ :पीरटांड़ थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र की भारती चलकरी पंचायत अंतर्गत कोंझिया गांव में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर, बोतल, स्टीकर, ढक्कन, स्पिरिट बरामद किया. हालांकि पुलिस की भनक पाकर फैक्ट्री संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
इस संबंध में पीरटांड़ के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय ने बताया कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दल-बल के साथ पुलिस कोंझिया गांव पहुंची और यहां गोविंद गुप्ता के घर पर छापेमारी की. इस दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने कहा कि छापेमारी में नकली शराब समेत शराब बनाने की सामग्री भी बरामद की गयी.
इसके बाद पुलिस ने मंझलू मांझी के घर के पास एक निर्माणाधीन स्वास्थ्य उप केंद्र में भी छापेमारी की. वहां से भी भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि बरामद शराब व सामग्री को दो ट्रैक्टर, दो पिकअप वैन तथा एक मारुति वैन में भर कर थाना लाया गया है. पुलिस मंझलु मांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उत्पाद विभाग को जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement