Advertisement
अवैध कोल डिपो में एसपी ने मारा छापा
गिरिडीह/पीरटांड़ : उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के खेताडाबर में अवैध कोयला डिपो के संचालन की सूचना पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार की रात करीब एक बजे छापा मारा. यहां से 50 टन कोयला बरामद किया गया है. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस धंधे में शामिल तस्करों की पहचान शुरू कर […]
गिरिडीह/पीरटांड़ : उग्रवाद प्रभावित पीरटांड़ के खेताडाबर में अवैध कोयला डिपो के संचालन की सूचना पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार की रात करीब एक बजे छापा मारा. यहां से 50 टन कोयला बरामद किया गया है. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस धंधे में शामिल तस्करों की पहचान शुरू कर दी गयी है.
एसपी को सूचना मिल रही थी कि सीसीएल इलाके के भदुआ, सतीघाट, अंबाटांड़, बुढ़ियाडीह जैसे इलाके से अवैध खनन कर बाइक पर कोयला को लादकर खेताडाबर में डंप किया जा रहा है. यहां से कोयला ट्रक या दूसरे मालवाहक पर लादकर राजगंज के रास्ते बिहार के डेहरी ऑन सोन व बनारस भेजने की तैयारी है. इसी सूचना पर रात को एसपी विशेष टीम को लेकर छापेमारी करने रवाना हुए. मौके पर पहुंचे तो देखा कि जंगल के बीच कोयला डंप किया गया है.
छापेमारी के बाद एसपी ने पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय को बुलाया. एसपी ने कोयला जब्त कर थाना ले जाने का निर्देश थानेदार को दिया. पुलिस का कहना है कि जिले में कोयला का अवैध कारोबार किसी हाल में होने नहीं दिया जायेगा. अवैध कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही जगह-जगह छापेमारी कर ऐसे धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जायेगा. एसपी ने सभी थानेदारों कोभी कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दे रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement